अयोध्या के पांजी टोला में एक छोटी-सी मस्जिद है। नया घाट से सहादतगंज तक बन रहा 13 किमी लंबा रामपथ इसी बद्र मस्जिद के बगल से निकला है। श्री राम मंदिर ट्रस्ट इस मस्जिद को खरीदना चाहता है। मस्जिद के मुतवल्ली यानि देखरेख करने वाले ने राम मंदिर ट्रस्ट से 30 लाख रुपए में एग्रीमेंट किया और 15 लाख एडवांस भी ले लिया। मस्जिद सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की है, उसे सौदे के बारे में पता ही नहीं है। राम मंदिर ट्रस्ट ने भी इस पर चुप्पी साध ली है। अयोध्या में रामपथ के बगल में ब्रद मस्जिद बनी है। इसे ही 30 लाख रु. में बेचने का आरोप है।
बांगरे का इस्तीफा मंजूर!
जबलपुर। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर होने के बाद बैतूल जिले के आमला से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी! हाईकोर्ट ने जीएडी को त्यागपत्र मामले में निर्देश दिए हैं।