चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान के खिलाफ वन-डे वर्ल्ड कप में गजब का रिकॉर्ड रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 8 बार विश्व कप में मिली हैं (इस वर्ल्ड कप मैच को मिलाकर)। 8 में से 8 बार भारत ने पाकिस्तान को चित किया है, वहीं बीते सोमवार यानि 23 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया। उन्होंने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। यह अफगानिस्तान की वन-डे क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत थी। भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा की, जो इस वक्त अफगानिस्तान टीम के साथ हैं। वह अफगानिस्तान के साथ बतौर मेंटोर जुड़े हुए हैं। उनका इस ऐतिहासिक जीत में बहुत बड़ा हाथ रहा है। वैसे भी पाकिस्तान के खिलाफ भारतीयों का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में सातवें आसमान पर है।