हिन्दुस्तान मेल, इंदौर। निगम में पदस्थ कर्मचारी ने निगमायुक्त हर्षिका सिंह की कार के आगे नीबू फेंक दिया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद आयुक्त ने उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए संयोगितागंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना तीन दिन पहले की है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा। कर्मचारी कई वर्षों से पदस्थ है। वह महापौर पुष्यमित्र भार्गव का ओएसडी भी रहा है। मामले में निगम कर्मचारी निखिल कुलमी को निगम कंट्रोल रूम में अटैच कर दिया है।
निगमायुक्त हर्षिका सिंह की कार के सामने नींबू काटकर टोटका करने का मामला गरमा गया है। जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर को निगमायुक्त अपने कार्यालय एआईसीटीएसएल में निर्वाचन संबंधी बैठक ले रही थीं, तभी उनकी कार के सामने कर्मचारी निखिल कुलमी ने कटा हुआ नींबू फेंक दिया। कर्मचारी की यह हरकत गार्ड ने देखकर कार चालक को बताई। कार चालक ने आयुक्त मैडम को पूरा मामला बताया। आयुक्त ने कर्मचारी की इस हरकत को नगरीय प्रशासन विभाग और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को बताई। फिर थाने में शिकायत दर्ज कराई।