विधायक संजय शुक्ला द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा निरस्त………….
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के दलाल बाग मैदान पर 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित की गई अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रवचन कार जया किशोरी की श्रीमद् भागवत कथा की अनुमति पुलिस एवं जिला प्रशासन ने भाजपा के दबाव में रोक दी है।
विधायक शुक्ला ने कहा कि पिछले एक महीने से इस कथा की अनुमति प्राप्त करने के लिए आवेदन लगाए गए हैं। पुलिस थाने से आवेदन को एसडीएम के पास भेजा गया और कहा गया की अनुमति वहां से मिलेगी। जब हम वहां गए तो कहा गया कि आचार संहिता लगने के बाद हम अनुमति देंगे। उसके पहले तो अनुमति पुलिस विभाग देगा। अधिकारी एक दूसरे पर अनुमति देने के मामले को टाल रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से भाजपा के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय घोषित किए गए हैं। उनके दबाव में अनुमति रोकी जा रही है। उन्हें डर है कि यह आयोजन होगा तो जनता कांग्रेस से जुड़ जाएगी।