Hindustanmailnews

विजयादशमी कल : ढाई सौ फीट की लंका, 111 फीट का रावण

दशहरा मैदान पर इस बार 250 फीट क्षेत्र में लंका का निर्माण कर बुराई का प्रतीक 111 फीट विशालकाय रावण का दहन किया जाएगा। दशहरा मैदान रावण दहन समिति के सत्यनारायण सलवाड़िया ने बताया कि दशहरा महापर्व पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 111 फीट ऊंचा रावण का पुतला दशहरा मैदान पर बनकर तैयार है। हर वर्ष के अनुसार इस बार भी विशालकाय रावण का दहन दशहरा मैदान पर होगा, जिसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। कलाकार लक्की सलवाड़िया, धर्मसिंह सिसोदिया, प्रवीण हरगांवकर, मनोज आर्या, लालू लाहोरिया, राजेश आदि द्वारा रात-दिन की कड़ी मेहनत से रावण के पुतले का निर्माण किया है।
संस्था के नारायणसिंह यादव, सुरेश मिंडा, प्रहलाद शर्मा, अरुण माहेश्वरी, जितेन्द्र रावरिया, राजाराम बोरासी, जीतेश शाह, सागर सलवाड़िया भी अपना योगदान दे रहे हैं। गेरा परिवार एवं खेमा इंडस्ट्री द्वारा दशहरे पर रावण के पुतले पर चलने वाली रंगारंग आतिशबाजी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई है।

आज कन्या पूजन और महाप्रसादी, रावण दहन-मिलन समारोह कल
इंदौर। तुलसी नगर में गरबा महोत्सव के इस 22वें वर्ष में नौ दिवसीय उत्सव में बालिका वर्ग और महिला वर्ग इन दो ग्रुप में हर दिन गरबे में बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए। चुनाव के चलते लगी आचार संहिता का सख्ती से पालन करते हुए गरबा निर्धारित समय पर समाप्त हो जाते थे। आज महानवमी पर शाम 5 बजे कन्या पूजन और महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। महाप्रसादी के लिए कॉलोनी के रहवासियों ने आर्थिक सहयोग किया है।
रहवासी संघ अध्यक्ष राजेश तोमर ने बताया- दशहरा पर मंगलवार की शाम रावण दहन और मिलन समारोह आयोजित किया गया है। तोमर के मुताबिक नौ दिनी गरबा में मातृशक्ति शारदा सिंह, भावना रघुवंशी, ज्योति ठक्कर, राजकुमारी राणा, अर्चना सचान, सोमा वर्मा, गीता मिश्रा, अनिता मालवीय के साथ प्रशिक्षक ईशा राजावत का विशेष योगदान रहा। श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों राजेश तोमर, शम्भूनाथ सिंह, संजय यादव, केके झा, कीर्ति राणा, विवेक शर्मा, शिवबहादुर सिंह, भगवान झा, महीप धींग, राकेश जायसवाल, प्रवीण मालवीय, मनीष सिंह, राहुल ठक्कर, भरत पटेल, अमोल पाटिल के साथ समस्त कार्यकारणी के साथियों का व्यवस्था बनाए रखने में अभूतपूर्व सहयोग रहा।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights