Hindustanmailnews

रोहित लगा सकते हैं बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीसरा शतक

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी गुरुवार 19 अक्टूबर को भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा। आज का मैच जीतकर टीम इंडिया लगातार चौथा मैच जीत सकती है, टीम के पास न्यूजीलैंड को पीछे कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी आने का मौका है। ओवरआॅल हेड टु हेड की बात करें तो भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 40 वनडे खेले गए हैं। भारत को 31 और बांग्लादेश को 8 में जीत मिली है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा।
रोहित शानदार फॉर्म में- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अगर आज शतक लगाते हैं तो उनका वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीसरा शतक होगा। रोहित ने इससे पहले 2015 (मेलबर्न) में 137 रन और 2019 (बर्मिंघम) में 104 रन की पारी खेली थी। इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में अब तक खेले 3 मैच में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। वह टीम के टॉप स्कोरर हैं। वहीं बॉलिंग में टीम के पेसर जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
दोनों टीमों का चौथा मैच- दोनों टीमों के लिए यह इस वर्ल्ड कप में चौथा मुकाबला होगा। भारत ने अपने शुरुआती तीनों मुकाबले जीते हैं। टीम ने पहले मैच में आॅस्ट्रेलिया, दूसरे में अफगानिस्तान और तीसरे में पाकिस्तान को हराया। टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। दूसरी ओर बांग्लादेश तीन में से एक ही मैच जीत सका जबकि 2 में उसे हार मिली। टीम ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया। जबकि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को हार मिली।
चौथी जीत का मौका- अगर वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच चार मकाबले खेले गए हैं। तीन में भारत और एक में बांग्लादेश को जीत मिली। दोनों के बीच पहला मैच 2007 के वर्ल्ड कप में खेला गया, इसे बांग्लादेश ने जीता। इसके बाद टीम इंडिया ने लगातार 3 मुकाबले में जीते। आज का मैच जीतते ही टीम इंडिया बांग्लादेश पर वर्ल्ड कप में जीत का चौका लगा देगी। बांग्लादेश के खिलाफ टीम में शार्दूल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। इसके अलावा टीम में और कोई बदलाव होते नजर नहीं आ रहा।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights