Hindustanmailnews

मप्र के कई जिलों में आज बारिश के आसार……..

मध्यप्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, भिंड समेत 13 जिलों में मंगलवार को हल्की बारिश होने के आसार हैं। कुछ जगह तेज हवाएं भी चलेंगी। ऐसा वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से होगा। इसके बाद गुलाबी ठंड का दौर शुरू होगा। इससे पहले सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से 15 अक्टूबर से ही प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। मंगलवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना के साथ दतिया, श्योपुरकलां, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना और सतना जिले में सिस्टम की वजह से हल्की बारिश की एक्टिविटी रहेगी। सोमवार को नर्मदापुरम, अशोकनगर, खंडवा, शाजापुर, खरगोन, रीवा और दमोह में हल्की बारिश हुई। भोपाल में दोपहर तक बादल छाए रहे। कोलार, मिसरोद और कटारा हिल्स इलाके में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मंगलवार को भी राजधानी में बादल छा सकते हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights