Hindustanmailnews

मणिपुर बॉर्डर एरिया में फोर्स बढ़ाई, इंटरनेट पर बैन अब 26 तक

कुकी आदिवासी संगठन उडळव का दावा है कि रात को हेलीकॉप्टर से अतिरिक्त मैतेई पुलिस की तैनाती की जा रही है। मणिपुर के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस कमांडो की संख्या बढ़ा दी गई है। इसके खिलाफ म्यांमार की सीमा से लगे मोरे शहर में आदिवासी महिलाओं का एक वर्ग बीते 3 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहा है। आदिवासी संगठनों​​ कुकी इंपी और कमेटी आॅन ट्राइबल यूनिटी ने दावा किया है कि शहर में इंफाल घाटी से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। इससे शांति भंग हो सकती है, वहीं राज्य में हो रही हिंसा की घटनाओं को लेकर इंटरनेट पर बैन 26 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। मणिपुर में 3 मई से हिंसा जारी है। इसमें अभी तक 180 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। कुकी संगठन का दावा- रात को हेलीकॉप्टर से मैतेई पुलिस की तैनाती की जा रही। कुकी इंपी संगठन का दावा है कि शहर के बफर जोन में पैरामिलिट्री फोर्स और इंडियन आर्मी के जवान काफी संख्या में तैनात हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights