विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। इंदौर में बुधवार को बायपास स्थित गार्डन में आरएसएस की समन्वय बैठक हुई। बैठक में संघ के संयुक्त महासचिव अरुण कुमार के अलावा मध्यक्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शामिल हुए। सुबह से शाम तक चली बैठक में मुख्य रूप से चुनाव के बीच समन्वय और कार्यरचना पर बात हुई है। बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति और मालवा-निमाड़ में आगे की कार्ययोजना पर बात हुई। बैठक के लिए वीडी शर्मा हेलिकॉप्टर से इंदौर पहुंचे।
ये मुद्दे खास…
4 समन्वय में किसे क्या दायित्व सौंपें।
4पार्टी में उठ रहे विरोध के स्वर कैसे शांत करें।
4 टिकट वितरण के साथ डैमेज कंट्रोल किस तरह हो।
4 मतदान ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की योजना पर चर्चा।
4 चुनावी प्रबंधन व समन्वय में किसे क्या दायित्व सौंपें।
भाजपा-संघ के पुराने पदाधिकारियों की बगावत भी बनी कारण
वैसे तो भाजपा और संघ के बीच समन्वय बैठकें आम बात हैं, लेकिन अभी मामला अलग है। इंदौर में संघ के मेघराज जैन इंदौर-4 में वर्तमान विधायक के सामने खुलकर आ गए हैं, वहीं देपालपुर में विधायक पटेल के खिलाफ जबरेश्वर सेना ने निर्दलीय लड़ने की बात कही है। बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हुई।