भारत के नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स 2023 में बुधवार को अपने पुरुष भाला फेंक खिताब को डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। पीपुल्स रिपब्लिक आॅफ चाइना के हांगझोऊ में भारतीय एथलीटों ने 3 अक्टूबर तक 69 पदक एशियन गेम्स मेडल टैली में जोड़ लिए हैं। नीरज चोपड़ा मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन हैं, वह एशियन गेम्स में मेडल हासिल कर अपनी मेडल टैली को और बढ़ाना चाहेंगे। भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी इस सीजन की शानदार शुरूआत करना चाहेंगे।
ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन महिलाओं के 75 किग्रा मुक्केबाजी वर्ग के फाइनल में हिस्सा लेंगी। वह टोक्यो 2020 की रजत पदक विजेता चीन की ली कियान के खिलाफ स्वर्ण पदक मुकाबला खेलेंगी। महिलाओं के 57 किग्रा में परवीन हुड्डा भी सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रिंग में उतरेंगी।