Hindustanmailnews

तिलक वर्मा का अर्धशतक, भारतीय क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के फाइनल में

भारत ने एशियन गेम्स मेंस क्रिकेट के फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 9.2 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से टारगेट हासिल कर ली। तिलक वर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक जमाया। दोनों टीमें एशियन गेम्स में पहली बार खेल रही हैं। शुक्रवार को गेम्स का 13वां दिन है और भारत अब तक 21 गोल्ड, 32 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज सहित 86 मेडल जीत चुका है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights