Hindustanmailnews

चुनावी ट्रेनिंग से अनुपस्थित रहने पर होगी कार्रवाई784 कर्मचारी गैर हाजिर केवल 125 ने बताई वजह

भोपाल में 4 दिन चली चुनावी ट्रेनिंग से कुल 784 अधिकारी-कर्मचारी गायब रहे। ऐसे कर्मचारियों की लिस्ट कलेक्टर आशीष सिंह ने बुलाई है। गायब रहने वाले कर्मचारियों को पहले नोटिस दिए जाएंगे, फिर सस्पेंड करने की कार्रवाई हो सकती है। दिलचस्प ये है कि सिर्फ 125 कर्मचारियों ने ही गैर हाजिर होने की वजह बताई है। विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम की प्रक्रिया सिखाने के लिए भोपाल के 7 सेंटरों पर 12, 13, 16 और 17 अक्टूबर को ट्रेनिंग रखी गई थी।
इसके लिए कुल 17 हजार 742 अधिकारी-कर्मचारियों को सिलेक्शन किया गया था, लेकिन कुल 784 कर्मचारियों ने ट्रेनिंग में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वे सेंटरों पर मौजूद ही नहीं रहे। चुनाव की ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारियों को मतदान करने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई थी।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights