करीब 2,500 साल पहले चीन में सुन जू नाम के एक महान योद्धा हुए। उन्होंने कहा था- एक कुशल रणनीतिज्ञ को शुआई-जान सांप जैसा होना चाहिए। तुम उसके सिर पर हमला करोगे तो वो पूंछ से वार करेगा। अगर पूंछ पर हमला करोगे तो वो सिर से वार करेगा। अगर बीच में मारोगे तो वो सिर और पूंछ दोनों से एक साथ हमला करेगा। वर्तमान चीन भी अपनी स्ट्रैटजी शुआई-जान सांप जैसी बना रहा है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की लेटेस्ट रिपोर्ट इस बात की ताकीद करती है। चीन अपने परमाणु हथियारों का जखीरा तेजी से बढ़ा रहा है। उसने नए मिसाइल ठिकाने बनाए हैं। दुनियाभर में मिलिट्री बेस बना लिए हैं। एक ही वक्त पर वो भारत, ताईवान समेत कई मोर्चों पर फोकस कर सकता है।