ईरान, एजेंसी
इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर गया है। इजरायल की सेना अब गाजा पट्टी में घुसने के लिए तैयार है। इसके लिए उत्तरी गाजा के लोगों को साउथ गाजा की ओर जाने की चेतावनी भी दी थी। इस बीच ईरान ने इजरायल को धमकी दी है कि अगर इजरायली सेना ग्राउंड आॅपरेशन के लिए गाजा में घुसती है तो क्षेत्र में तनाव और बढ़ जाएगा, जो कि इजरायल की सेना का क्रबिस्तान साबित होगा, वहीं इस हमले में गाजा के 2670 लोगों की मौत हो चुकी है और इजरायल के 1,400 लोगों की मौत हुई है।
ईरान के विदेशमंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने रविवार को अल जजीरा को बताया- अगर गाजा पट्टी में बच्चों को मारने वाले इजरायली हमलों को तुरंत रोका नहीं गया तो ऐसी संभावना है कि कई वॉर फ्रंट खुल जाएंगे। उन्होंने आगे कहा- अगर इजरायल की यहूदी शक्तियां गाजा में घुसने का फैसला करती हैं तो हमास के लड़ाके इसे इजरायली सेनाओं के कब्रिस्तान में बदल देंगे। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शनिवार को कहा कि सभी इस्लामी देशों का कर्तव्य है कि वे फिलिस्तीनियों की सहायता के लिए आगे आएं।
बाइडेन बोले – गाजा पर कब्जा, इजराइल की बड़ी गलती होगी
इजराइल-हमास जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमास का खात्मा जरूरी है, लेकिन गाजा पर कब्जा इजराइल की बड़ी गलती होगी। उन्होंने कहा- हमास ने बर्बरता की है। इस संगठन का खात्मा जरूरी है, लेकिन फिलिस्तीन लोगों के लिए भी देश होना चाहिए, अलग सरकार होनी चाहिए, वहीं अगर इजराइल गाजा पर कब्जा कर लेता है तो ये उसकी बहुत बड़ी गलती होगी। न्यूज एजेंसी अढ के मुताबिक… आने वाले दिनों बाइडेन इजराइल जा सकते हैं। अढ ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि बाइडेन की इजराइल विजिट की डेट फिलहाल फाइनल नहीं हुई है। इधर, इजराइल डिफेंस फोर्स ने हमास के हमले से पहले और बाद की सैटेलाइट फोटो शेयर की। इसमें जली हुई इमारतें और काला धुआं दिख रहा है। 7 अक्टूबर से शुरू हुई जंग का आज 10वां दिन है। अब तक इजराइल के हमलों से गाजा में 2,450 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। इनमें 724 से ज्यादा बच्चे और 370 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं, वहीं हमास के हमले में करीब 1,400 इजराइली मारे गए हैं।