नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र की शुरुआत रविवार से हो गई, वहीं सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। धार के प्रसिद्ध मां गढ़ कालिका माता मंदिर में भी नौ दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि के पहले दिन सोमवार अलसुबह गंगाजी, यमुनाजी और नर्मदाजी के पवित्र जल से स्नान के बाद माता को बैंक से लाए गए शृंगार की सामग्री सहित आभूषण पहनाए गए, जिसके बाद सुबह 4 बजे काकड़ा आरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए, वहीं नववारी साड़ी भी माता को पहनाई गई है। इसके साथ ही पूरी नवरात्रि में इसी प्रकार का शृंगार रहेगा। सुबह के समय महाकाली, दोपहर में महालक्ष्मी और शाम को महासरस्वती के रूप में मां भक्तों को दर्शन देगीं।
मंदिर के पुजारी के अनुसार ढाई फीट ऊंची माता की काले पाषण की प्रतिमा छह भुजाओं वाली होने से प्रहर के समय की आरती स्टेट के समय से होती आ रही है, जिसका आज भी निर्वहन राजवंश परिवार व ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है।