Hindustanmailnews

कबड्डी में जीत का सिलसिला जारी : थाईलैंड को 63-26 पॉइंट से हराया, ग्रुप ए में शीर्ष पर भारत

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने ग्रुप ए के अपने दूसरे मुकाबले में बुधवार को पीपुल्स रिपब्लिक आॅफ चाइना के हांगझोऊ में थाईलैंड को हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा।
37 अंकों की जीत ने भारत को ग्रुप ए की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया है। चीनी ताइपे की टीम ने भी अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है लेकिन उनका प्वाइंट अंतर +37 का है जबकि भारत का प्वाइंट अंतर +74 है। भारतीय टीम ने 63-26 की बड़ी जीत में थाईलैंड को चार बार आॅल आउट किया। थाईलैंड के खिलाड़ी अधिक प्रभावशाली नहीं रहे और पूरे मैच में सिर्फ एक सुपर टैकल करने में सफल रहे। एशियन गेम्स 2023 कबड्डी में हांगझोऊ के जिआओशान गुआली स्पोर्ट्स सेंटर में कबड्डी मैट पर पवन सहरावत की टीम ने महाद्वीपीय प्रतियोगिता में अपना वर्चस्व बनाए रखा और पहले हाफ में थाईलैंड को 3 बार आॅल-आउट करते हुए 28 अंकों की बड़ी बढ़त हासिल की। रेडर नवीन कुमार और अर्जुन देशवाल ने भारतीय कबड्डी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। भारतीय टीम ने मैच शुरू होने के बाद कुछ मिनट बीतते ही थाईलैंड को पहली बार आॅल-आउट करते हुए 12-2 की बढ़त हासिल कर ली। इसके तुरंत बाद, थाईलैंड ने एक सुपर रेड करते हुए नवीन कुमार, सुनील और परवेश को मैट से बाहर कर दिया। हालांकि, जल्दी ही भारत ने अपने तीनों खिलाड़ियों को रिवाइव कर लिया। हालांकि, भारत की संतुलित टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन जारी रखा और थाईलैंड को मैच में दूसरी बार आॅल-आउट कर 27-9 की बढ़त बनाई। इसके बाद, भारत की ओर से कुछ बेहतरीन टैकल और अर्जुन देशवाल की एक शानदार रेड की बदौलत थाईलैंड की टीम एक बार फिर से आॅल-आउट हो गई। असलम इनामदार और आकाश शिंदे की मदद से भारत ने अपनी बढ़त को 28-9 से 37-9 तक पहुंचाकर पहला हाफ खत्म किया।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights