प्रतिभा किसी एप्रोच की मोहताज नहीं होती, न ही उसे किसी के आगे झोली फैलाना पड़ती है। उसका आत्मविश्वास ही उसे ‘सोना’ बनाता है। उसकी सकारात्मक सोच ही उसे ‘जोहरी’ बनाती है… ऐसी ही आत्मविश्वास से भरी है हमारे शहर की बेटी, जिसके सर पर ‘ताज’ शोभायमान हो रहा है। इसकी वजह से हमारे शहर का नाम एक और उपलब्धि में जुड़ गया है। प्रतियोगिता से पहले ये हमारे ‘हिन्दुस्तान मेल’ परिवार के बीच भी आ चुकी हैं, जिन्हें इस ‘ताज’ के लिए हम पहले अग्रिम ही बधाई भी दे चुके थे।
जी हां, हम बात कर रहे हैं बेटी प्रिया की। प्रिया का कहना है हमारा इंदौर केवल स्वच्छता और सुंदरता के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है, बल्कि यहां ऐसी कई खूबियां हैं, जिनके कारण देश-विदेश में शहर की अलग पहचान है। इस शहर में हुनर को तराशने की काबिलियत है। इसी सकारात्मकता का प्रमाण है कि मैं मिसेस पॉजिटिव यूनिवर्स का ताज प्राप्त कर सकी।
प्रिया अपनी उपलब्धि के बारे में बताती हैं कि यह खिताब उन्हें सकारात्मक रवैये के कारण मिला। जिस दिन यह ताज मुझे पहनाया गया, उसके एक रात पहले आयोजन समिति के कुछ सदस्य मेरे पास आए और मुझे बताया कि निर्णायकों ने मुझे कम अंक दिए हैं। इस पर मैंने उन्हें आत्मविश्वास के साथ सकारात्मक उत्तर दिया। मुझे बाद में पता चला कि यह उनकी सकारात्मकता मापने की प्रक्रिया थी, जिसके आधार पर मुझे यह ताज मिला। अब तक यह आयोजन फिलिपिंस में होता आया है, किंतु 46 वर्ष में पहली बार ताज इंदौर के हिस्से आया। यही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ब्यूटी कान्टेस्ट भी अब इंदौर में भी होने जा रहा है।