Hindustanmailnews

अमित टंडन ने पत्नी रूबी से दूसरी बार शादी रचाई

टी वी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्स एक के बाद एक शादी के बंधन में बंधे नजर आ रहे हैं। हाल ही में जहां परिणीति चोपड़ा आप नेता राघव चड्ढा की दुल्हन बनी। वहीं अब टीवी एक्टर अमित टंडन ने भी शादी रचाई। जी हां, अमित टंडन ने दूसरी बार शादी रचाई और वो भी अपनी पहली पत्नी रूबी से। इस कपल ने ‘सात वचनों’ को फिर से रिन्यू करते हुए दोबारा शादी की है। टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अमित टंडन ने साल 2007 में रूबी टंडन से शादी की थी। शादी के करीब 10 साल बाद यानी साल 2017 में इस कपल की शादी में दरार आ गई थी। ये कपल एक-दूसरे से अलग होने वाला थे, लेकिन रूबी दुबई में सरकारी अधिकारियों को धमकी देने के मामले में फंस गई थी। बस, फिर क्या था इस दौरान अमित ने रुबी की मदद की और ये कपल एक बार फिर साथ नजर आया। ऐसे में अब दोनों ने मिलकर अपनी दोबारा शादी रचाई। अमित टंडन और रूबी टंडन ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में 13 साल की बेटी के सामने फिर से सात फेरे लिए। इंस्टाग्राम पर इस कपल ने शादी की कई तस्वीरें साझा की हैं। इस खास मौके पर रूबी पिंक कलर के लहंगे में नजर आई।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights