Hindustanmailnews

10वीं पास फर्जी कर्नल अरेस्‍ट भर्ती का झांसा देकर की करोड़ों की ठगी

मेरठ, एजेंसी। मेरठ में मिलिट्री इंटेलिजेंस और एसटीएफ ने एक फर्जी कर्नल को पकड़ा है। वह महज दसवीं पास है। यह शख्‍स अपना नाम बदलकर और खुद को भर्ती बोर्ड का कर्नल डीएस चौहान बताकर लोगों से पैसे ठगता था। पूछताछ में पता चला है कि सत्‍यपालसिंह यादव नाम का यह शख्‍स कई राज्यों के युवाओं से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है। उसके खिलाफ गंगानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उसके पास से आईकार्ड के अलावा कैंटीन कार्ड, फर्जी जॉइनिंग लेटर, सेना की यूनिट और अधिकारियों के नाम की मोहर बरामद हुई है। सत्‍यपाल सिंह 2003 में सेना में ड्राइवर के पद से रिटायर हुआ है। उस समय उसकी रैंक नायक की थी। लोगों पर रोव जमाने के लिए वह आर्मी की डेÑस पहने लड़कों को साथ रखता था।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights