Hindustanmailnews

भोपाल से जुड़ेंगे पुणे और कोलकाताराउंड फ्लाइट के रूप में मिलेगी विमान सेवा

हिन्दुस्तान मेल, भोपाल
भोपाल से पुणे और कोलकाता के लिए इंडिगो 8 अक्टूबर से फ्लाइट शुरू करने जा रही है। कंपनी इसे राउंड फ्लाइट के रूप में चलाएगी। भोपाल को इन दोनों ही शहरों से कनेक्ट कर देगी। यह सप्ताह में छह दिन संचालित होगी, यानि शनिवार छोड़कर फ्लाइट हर दिन रहेगी। विंटर शेड्यूल 29 अक्टूबर से शुरू होगा, लेकिन कंपनी ने 20 दिन पहले ही फ्लाइट संचालन का निर्णय लिया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी का कहना है कि एक साथ दो शहरों के लिए कनेक्टिविटी मिलने जा रही है। इसका फायदा आईटी प्रोफेशनल्स के साथ बंगाली समाज को मिलेगा।
बेंगलुरू इवनिंग फ्लाइट शुरू…
इस बीच बुधवार शाम से इंडिगो की भोपाल-बेंगलुरू फ्लाइट 15 मई के बाद एक बार फिर शुरू कर दी गई। बेंगलुरू से आई 6ई-218 बेंगलुरू-भोपाल फ्लाइट से 161 यात्री पहुंचे, वहीं भोपाल से 6ई-214 भोपाल-बेंगलुरू फ्लाइट से 84 यात्री बेंगलुरू रवाना हुए।
तीन साल के बाद कोलकाता
के लिए मिली फ्लाइट
25 अक्टूबर, 2020 को इंडिगो की भोपाल-कोलकाता फ्लाइट को कंपनी ने दो दिन चलाकर ही बंद कर दिया था, वहीं एअर इंडिया ने 20 अगस्त, 2022 को दिल्ली-भोपाल-पुणे फ्लाइट को बंद किया था, यानि कोलकाता के लिए करीब तीन साल बाद फिर से फ्लाइट मिलने जा रही है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights