टीम इंडिया ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान को एशिया कप में सुपर-4 स्टेज का मैच 228 रन से हरा दिया। केएल राहुल और विराट कोहली ने शतक लगाए, जबकि कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए। एक दिन पहले रोहित और गिल ने भी भारत को शानदार शुरुआत दी थी। मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज सलमान अली आगा को बॉल लगी, जिस कारण उनकी नाक से खून आने लगा। पाकिस्तान टीम 2 विकेट बाकी रहने के बावजूद आॅल आउट हो गई। भारत ने आखिरी 2 गेंदों पर 15 रन बनाए। विराट और राहुल ने शतक लगाने के बाद स्पेशल सेलिब्रेशन किए। वहीं रिजर्व डे पर भी बारिश आने पर ग्राउंड स्टाफ ने हीटर और पंखों से कोलंबो का मैदान सुखाया।
रन आउट होने से बाल-बाल
बचे राहुल, फिर आया शतक
भारत से नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे केएल राहुल ने ढाई साल बाद वनडे शतक लगाया। इस पारी में वह 2 बार रन आउट होने से बचे। 39वें ओवर की चौथी बॉल शादाब खान ने आॅफ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ फेंकी। राहुल ने रिवर्स पैडल शॉट खेला, लेकिन बॉल इनसाइड एज लेकर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों में चली गई। रिजवान ने बॉल हाथ में आते ही स्टंप्स से मार दी। थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखा। हालांकि स्टंप्स से टकराने से कुछ पल पहले ही राहुल का पैर क्रीज में आ चुका था, इस कारण वह बच गए। इस वक्त राहुल 67 रन पर बैटिंग कर रहे थे। 40वें ओवर की दूसरी बॉल फहीम अशरफ ने विराट कोहली को शॉर्ट पिच फेंकी। विराट ने डीप पॉइंट की दिशा में शॉट खेला और 2 रन लेने के लिए दौड़ पड़े। विराट ने दूसरा रन पूरा कर लिया लेकिन राहुल के नॉन स्ट्राइकर एंड पर फील्डर ने थ्रो कर दिया। अंपायर ने रिप्ले देखा तो पता चला स्टंप्स गेंदबाज के हाथ से गिरे थे। अगर बॉलर के हाथ में बॉल आती तो करीबी मामला हो सकता था। राहुल इस वक्त 71 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। 6 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे भारत के विकेटकीपर केएल राहुल ने 100 गेंद पर शतक लगाया। उनका यह शतक वनडे में ढाई साल बाद आया। सेंचुरी लगाते ही उन्होंने हेलमेट निकाला और अपना बैट एक हाथ हवा में उठाकर कुछ देर तक आसमान में देखा। विराट भी उनसे गले मिले और उन्हें बधाई दी। विराट कोहली ने भी 84 गेंद पर सेंचुरी पूरी की। सेंचुरी के लिए एक रन पूरा होते ही विराट ने अपनी आइकॉनिक जम्प लगाई और हवा में पंच किया। उन्होंने अपना एक हाथ पीछे कर दर्शकों का अभिवादन भी किया। विराट का आइकॉनिक जम्प सेलिब्रेशन करीब 9 महीने बाद देखने को मिला है। उन्होंने आखिरी बार इसी साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ इसी अंदाज में सेलिब्रेशन किया था। शतक बनाने के बाद विराट दर्शकों के सामने झुककर अभिवादन करते नजर आए। आखिर में विराट ने अपने दोनों हाथ हवा में उठाए और आसमान को देखते हुए आंखें बंद कर लीं।
ओवर पूरा नहीं कर पाए शाह- तेज गेंदबाज नसीम शाह को 49वें ओवर में बॉलिंग के दौरान खिंचाव महसूस हुआ। वह 2 गेंदें फेंक चुके थे, लेकिन ओवर पूरा नहीं कर सके और मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह आॅफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने ओवर की बाकी 4 गेंदें फेंकीं। नसीम ने 9.2 ओवर में 53 रन दिए। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
आज भारत-श्रीलंका का मैच- एशिया कप 2023 में सुपर-4 स्टेज का चौथा मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से होगी। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। दोनों टीमें एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 20वीं बार आमने-सामने होंगी, आखिरी बार 2014 में दोनों का सामना हुआ था।
आखिरी 2 गेंद पर भारत के 15 रन
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 356 रन बनाए। इस पारी की आखिरी 2 गेंदों पर टीम ने 15 रन बनाए। दरअसल, 50वें ओवर की पांचवीं बॉल फहीम अशरफ ने फुलटॉस फेंकी। विराट ने इस पर थर्ड मैन की दिशा में चौका लगा दिया। लेकिन थर्ड अंपायर ने इस पर नो-बॉल का सायरन बजा दिया। अगली गेंद फ्री हिट थी, विराट ने इस पर भी चौका लगा दिया। टीम इंडिया को एक बॉल पर 9 रन मिल चुके थे। आखिरी गेंद फहीम ने फुल टॉस फेंक दी, विराट ने इस पर छक्का लगाया। इस तरह भारत ने आखिरी 2 गेंदों पर 15 रन बनाए।
भारत ने 12 ओवर में दो रिव्यू गंवाए
357 रन के टारगेट को डिफेंड करने उतरी टीम इंडिया ने 12 ओवर के अंदर ही अपने दोनों रिव्यू गंवा दिए। 8वें ओवर की चौथी बॉल मोहम्मद सिराज ने फखर जमान के पैड्स पर मारी। भारत ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट का इशारा किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया। रिप्ले में दिखा कि बॉल लेग स्टंप के बाहर पिच हो रही थी, इसलिए भारत का रिव्यू चले गए और बैटर नॉट आउट रहा।
11वें ओवर की पांचवीं बॉल हार्दिक पंड्या ने गुड लेंथ पर फेंकी और गेंद मोहम्मद रिजवान के पैड्स से लगकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई। भारत ने अपील की, अंपायर ने फिर नॉट आउट दे दिया। टीम इंडिया ने रिव्यू लिया। रिप्ले में दिखा कि बॉल का इम्पैक्ट आॅफ स्टंप के बाहर था।
32 ओवर में आॅल आउट हुआ पाक
357 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम ने 32 ओवर में 128 रन पर 8वां विकेट गंवा दिया। इसी स्कोर पर टीम आॅल आउट भी हो गई क्योंकि उनके आखिरी 2 बैटर्स इंजर्ड होने के कारण बैटिंग करने नहीं आ सके। इसलिए टीम को 8 विकेट के बाद ही आॅल आउट मान लिया गया और भारत को 228 रन की बड़ी जीत मिली।