कैलिफोर्निया, एजेंसी। अमेरिकी कंपनी एपल आज अपने ‘वंडरलस्ट’ इवेंट में आईफोन-15 सीरीज लॉन्च करेगी। एपल का यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से शुरू होगा। पहला आईफोन 2007 में स्टीव जॉब्स ने लॉन्च किया था। तब से अब तक दुनिया में 230 करोड़ से ज्यादा आईफोन बिक चुके हैं। एपल अब ऐसा ब्रांड बन चुका है, जिसे खरीदने की इच्छा ज्यादातर लोग रखते हैं। आईफोन 15 प्रो को 999 डॉलर की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि आईफोन 15 प्रो मॉडल की कीमत ज्यादा होगी। ऐपल की तरफ सेआईफोन 15 प्रो मैक्स को अल्ट्रा के साथ री-ब्रांड किया जा सकता है।