Hindustanmailnews

इंदौर के गांधीनगर इलाके में तीन बच्चो की खदान में डूबने से मौत

इंदौर के गांधीनगर इलाके में तीन बच्चो की खदान में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि तीनों मल्हारगंज इलाके के है। शुक्रवार को वह यहां लोडिंग गाड़ी से पहुंचे थे। सूचना के बाद तीनों के शवों केो निकालकर अरबिदों अस्पताल भेजा गया है।

गांधी नगर पुलिस के मुताबिक घटना सुपर कॉरिडोर के पास गिट्‌टी खदान की है। यहां 16 साल के अनीश वर्मा, अमन पिता कमल कौशल (21) और आदर्श उर्फ जय्यू पिता कमल कौशल (19) की हादसे में मौत हो गई। आदर्श और अमन सगे भाई हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों कंडील पुरा इलाके के रहने वाले हैं। तीनों दोपहर में यहां अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन करने पहुंचे थे। गणेश जी की प्रतिमा विसर्जित करने के बाद नहाने के दौरान तीनों गहराई में चले गए और डूब गए। गहराई में जाने से उनकी मौत हो चुकी थी। उनके दो अन्य दोस्त अब्बू और चीनू हादसे में बच गए।पहले खेड़ी घाट जाने वाले थेपरिवार के लोगों ने बताया कि पहले युवक खेड़ी घाट जाने वाले थे। लेकिन अचानक इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर टिगरिया बादशाह और गांधी नगर इलाके की खदान में विसर्जन का मन बना लिया। परिवार ने यहां जाने से मना भी किया। लेकिन युवक बिना बताए यहां चले गए। बताया जाता है कि यहां डूबने के दौरान लोगों से मदद भी मांगी। लेकिन आगे कोई नहीं आया। पुलिस के मुताबिक दो लड़के आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights