Hindustanmailnews

शहरों में भी आवास बनाने की नई योजना लागू करेंगे, शासन देगा मदद : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि अब शहरों में भी आवास बनाने की नई योजना लागू की जाएगी। इस योजना में नागरिक अपने प्लॉट पर राज्य शासन की सहायता से मकान बना सकेंगे। मुख्यमंत्री ने यह बात जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने लोकसभा में नारी शक्ति अधिनियम पारित होने को ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर में बुधवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बहनों और अन्य नागरिकों के जीवन में बदलाव लाने के लिए अनेक योजनाएं सफलतापूर्वक चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना मात्र पैसा देने की योजना नहीं है, यह महिलाओं के मान-सम्मान की योजना है। उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश के सब नागरिकों के परिवार का सदस्य हूं। जनसभा में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
बहनों की आमदनी 10 हजार रुपए प्रतिमाह करना मेरा सपना- जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हम अब किसी भी महिला की आंखों में आंसू नहीं रहने देंगे। हम सरकार नहीं चलाते हैं, बल्कि परिवार की तरह हैं, मैं सब नागरिकों के परिवार का सदस्य हूं। भाई हूं, मामा हूं। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना ने बहनों की जिंदगी बदल दी है। हमने पैसा नहीं, मान-सम्मान दिया है। मेरा वचन है कि लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर शनै:-शनै: तीन हजार रुपए कर दी जाएगी। बहनों की आमदनी 10 हजार रुपए प्रतिमाह करना मेरा सपना एवं संकल्प है। बुधवार को एक दिवसीय भ्रमण पर इंदौर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने भंवरकुआं क्षेत्र में स्थित पिपलियाराव गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका।
मुख्यमंत्री को मिला जनता का भरपूर स्नेह
चुनाव के मौके पर जनता का आशीर्वाद लेने और चुनावी माहौल बनाने के लिए भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा बुधवार को इंदौर की आधा दर्जन विधानसभा में निकाली गई। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में निकली जन आशीर्वाद के दौरान जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला। यात्रा का सैकड़ो मंचों से जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा मार्ग को केसरिया झंडों, बैनर -पोस्टर आदि से पाट दिया गया था। खास बात यह है कि स्वागत के लिए हर विधानसभा में लाड़ली बहना महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। नोट करने लायक तथ्य यह है कि यात्रा के मौके पर टिकट के दावेदारों ने मुख्यमंत्री के सामने शक्ति प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights