Hindustanmailnews

यह चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है : कमलनाथ

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका कांग्रेसियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कमलनाथ ने मीडिया से कहा कि यह चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट पर कांग्रेसियों ने उनका जोशीली स्वागत किया। कमलनाथ आज दिनभर इंदौर में रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश की जनता जागरूक है। यह चुनाव किसी पार्टी या उम्मीदवार का नहीं, मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है। वल्लभ भवन को दलालों के अड्डे को लेकर उन्होंने कहा कि वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, सब दिखता है। कमलनाथ ने यह भी कहा कि चुनाव के मौके पर भाजपा बौखला गई है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights