Hindustanmailnews

मेट्रो का ट्रायल रन फाइनल स्टेज पर

इंदौर। इंदौर में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। अभी फायनल टेस्टिंग का काम तेजी से चल रहा है। एक-दो दिन में ट्रेन को पटरी पर चलाकर टेस्टिंग की जाएगी। पहले डिपो में टेस्टिंग की जाएगी, इसके बाद मेट्रो को ट्रैक पर लाकर टेस्टिंग होगी। सेफ्टी ट्रायल होने बाद ही मेट्रो को ट्रायल रन के लिए एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को सौंपा जाएगा।
इंदौर में मेट्रो रेल के ट्रायल रन की घड़ी अब काफी करीब आ गई है। ट्रायल रन के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मेट्रो के गांधीनगर ​डिपो में एल्सटॉम कंपनी व मप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की टीमें दिन-रात युद्ध स्तर पर तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है। मेट्रो के कोच को तैयार करने वाली गुजरात सांवली कोच कंपनी एल्सटॉम के करीब 20 इंजीनियर व विशेषज्ञ ने मोर्चा सम्हाल रखा है। कोच फैक्ट्री से ट्रायल रन के लिए आए तीनों कोच को आपस में जोड़ने के साथ ही तीनों कोच के तार जोड़ने का काम भी लगभग पूरा हो गया है।त् ाकनीक व जटिल कार्य होने की वजह से कोच और तार जोड़ने में काफी वक्त लगा है। अफसरं के अनुसार सबसे पहले कोच के इलेक्ट्रिक व ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। इसके बाद आॅपरेशन, एआई और सिग्नल सिस्टम पर तेजी से काम किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक इलेक्ट्राॉनिक्स और सिग्नल प्रणाली का कार्य भी तेजी से जारी है। सभी को कम्प्यूटर सिस्टम और साफ्टवेयर से जोड़ा जा रहा है। लाइट टेस्टिंग का काम जारी है। कोच के गेट आॅटोमेटिक चालू और बंद होंगे। इस सिस्टम को भी बारीकी से जांचा जा रहा है। मामला सुरक्षा से जुड़ा है लिहाजा जांच और टेस्टिंग में काफी सतर्कता बरती जा रही है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights