Hindustanmailnews

मप्र बैडमिंटन लीग दूसरी चयन स्पर्धा, धार के अभिमन्यु-यश की जोड़ी पुरुष युगल के खि‍ताबी मुकाबले में…………..

मप्र बैडमिंटन लीग दूसरी चयन स्पर्धा में भोपाल के शिशिर द्विवेदी और बड़वानी के ऋषभ राठौर के बीच पुरुष एकल एवं भोपाल की अनिशा वासे और देवास की भूमिका वर्मा के बीच महिला एकल फाइनल होना हैं। पुरुष युगल फाइनल धार की जोड़ी अभिमन्यु सिंह और यश रायकवार एवं आदित्य चौहान और शुभम प्रजापति के बीच होगा। छिंदवाड़ा के अक्षय कर्दे और धार के पार्थ भट्ट 19 वर्ष बालक एवं धार की शिवानी चौधरी और उज्जैन की जूही चौधरी 19 वर्ष बालिका फाइनल में हैं।
भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में हो रही स्पर्धा में नीमच के अंगद मुछाल और उज्जैन के आरव श्रीवास्तव के बीच 17 वर्ष बालकों का फाइनल होगा। इन्दौर की अदिति बाम और भोपाल की आदित्या शर्मा 15 वर्ष बालिका, इन्दौर के युधिश विरोधिया 15 वर्ष बालक और इन्दौर के पार्थ शर्मा 13 वर्ष बालक वर्ग के फाइनल में हैं। 11 वर्ष बालिका में भोपाल की समायरा सक्सेना और देवास की अन्वेशिका दुबे एवं 11 वर्ष बालकों में भोपाल के स्वर्णिम विकास पांडे और इन्दौर के ईशान अली फाइनल में हैं। उज्जैन की श्रेया अग्रवाल और भोपाल की कार्तिका पाठक के बीच 13वर्ष बालिका का फाइनल होना है। 40+ पुरुष युगल में भोपाल की जोड़ी अभिमन्यु चोपड़ा और सचिन रावत एवं धीरेन देसाई और रविंदर चावला के बीच फाइनल होगा।
पुरुष एकल सेमीफाइनल में शिशिर द्विवेदी ने जबलपुर के भुवन चंद्र कोतिकाला को 15-10, 15-13 से, ऋषभ राठौर ने इन्दौर के वत्सल सोमण को 15-8, 10-15, 15-11 से हराया। पुरुष युगल के सेमीफाइनल में अभिमन्यु सिंह और यश रायकवार ने धार के अवधेश जाट और ग्वालियर के विनय शर्मा को 15-13, 15-7 से एवं आदित्य चौहान और शुभम प्रजापति ने भोपाल के चिराग खान और निपेंद्रसिंह को 15-7, 15-12 से हराया। 19 वर्ष बालक एकल सेमीफाइनल में अक्षय कर्दे ने नर्मदापुरम के उत्कर्ष वर्मा को 15-8, 15-3 से और पार्थ भट्ट ने सतना के उत्कर्ष जायसवाल को 15-9, 15-14 से पराजित किया। महिला सेमीफाइनल में अनिशा वासे ने धार की शिवानी चौधरी को 15-11, 13-15, 15-9 से और भुमिका वर्मा ने उज्जैन की जुही चौधरी को 15-12, 14-15, 15-11 से हराया।
40+ पुरुष युगल के सेमीफाइनल में सचिन रावत और अभिमन्यु चोपड़ा ने अशोक कुमार गोंड और कमलेश गमित को 15-8, 15-10 से एवं धीरेन देसाई और रविदर चावला ने सौरभ चक्रवर्ती और विवेक धरु को 15-7, 15-5 से हराया। 11 वर्षा बालिका सेमीफाइनल में समायरा सक्सेना ने इन्दौर की ऐशानी गोयल को 15-9, 15-9 से और अन्वेशिका दुबे ने भोपाल की भूमि कौशिक को 15-3, 15-6 से पराजित किया। 11 वर्ष बालक सेमीफाइनल में स्वर्णिम विकास पांडे ने सिंगरौली के प्रयान धिराना को 15-4, 15-7 से और ईशान अली ने दूसरे क्रम के धार के हर्षवर्धन सिंह को 15-5, 13-15, 15-9 से हराया। 13 वर्ष बालिका सेमीफाइनल में श्रेया अग्रवाल ने ग्वालियर की रोशनी ठाकुर को 15-11, 15-7 से और कार्तिका पाठक ने भोपाल की ही प्रेक्षा भाटिया को 15-2, 15-4 से मात दी। 13 वर्ष बालकों में पार्थ शर्मा ने स्वर्णिम विकास पांडे के 15-6, 15-14 से, 15 वर्ष बालकों में युधिश विरोधिया नए इन्दौर के आराध्य भंडारी को 11-15, 15-11, 15-13 से और 17 वर्ष बालकों में अंगद मुछाल ने धार के तन्मय शर्मा को 15-6, 15-12 से हराया। 15 वर्ष बालिका के सेमीफाइनल में अदिति बाम ने भोपाल की अदिति मट्टा को 15-7, 14-15, 15-9 से और आदित्या शर्मा ने धार की मुस्कान जाट को 7-15, 15-13, 15-11 से पराजित किया। 18 लाख रुपए इनामी मप्र बैडमिंटन लीग के फाइनल्स लिए इस स्पर्धा से 30 खिलाड़ी पात्रता हासिल करेंगे। चार बैडमिंटन स्पधार्ओं से श्रेष्ठ 120 खिलाड़ियों का चयन होना हैं। मप्र में पहली बार मप्र बैडमिंटन लीग हो रही है,13वर्गों के मुकाबले हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights