Hindustanmailnews

भाजपा नेता ने देवास के डिप्टी कमिश्नर पर हाथ उठाया, गालियां दीं, मामला थाने पहुंचा

देवास नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर (उपायुक्त) पर भाजपा नेता ने हाथ उठाने की कोशिश की। उसके साथ बीजेपी का एक पार्षद और दूसरी पार्षद का पति भी मौजूद था। उन्होंने भाजपा नेता का हाथ पकड़कर रोक लिया। घटना शुक्रवार शाम की है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। अफसर का आरोप है कि भाजपा नेता ने मेरा जुलूस निकालने की धमकी दी। मुझे गालियां दीं। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
निगम के डिप्टी कमिश्नर डॉ. पुनीत शुक्ला शाम को अपने केबिन में बैठे हुए थे। तभी भाजपा पार्षद मनीष सेन, पार्षद पति इरफान अली और पार्षद पति विनय सांगते वहां पहुंचे थे। वीडियो में ये सभी उपायुक्त से चर्चा-बहस करते दिख रहे हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights