नगर निगम द्वारा खतरनाक मकानों को तोड़े जाने की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में निगम की टीम द्वारा सिख मोहल्ले में दो मंजिला जर्जर मकान को ध्वस्त किया गया। किसी प्रकार का हादसा न हो इसको ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा शहर में खतरनाक मकानों को तोड़े जाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में निगम के अमले ने सिख मोहल्ला में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के तहत दो मंजिला खतरनाक मकान को तोड़ दिया गया। सालों पुराना यह मकान राहुल मंगवानी का है। कार्रवाई के पहले निगम द्वारा नोटिस जारी किए गए थे। कार्रवाई के दौरान निगम उपायुक्त लता अग्रवाल और रिन्यूवल अधिकारी बबलू कल्याने मौजूद थे।