Hindustanmailnews

डॉक्टर की डिग्री का पता नहीं, फिर भी चल रहा क्लिनिक

झोलाछाप बन गए एमबीबीएस बड़े सर्जन के नाम पर चला रहे हैं अपना क्लिनिक………

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर। लोग डॉक्टर को भगवान का स्वरूप मानकर उनके हाथ में अपने जीवन को सौंप देते हैं कि वह उन्हें बचा लेंगे, वहीं कुछ डॉक्टर ऐसे भी हैं, जो केवल नाम के डॉक्टर हैं! असल में उनके पास कोई डिग्री नहीं है। वह मरीजों से मोटी फीस वसूल कर उन्हें मौत के मुंह में धकेल देने से भी परवाह नहीं करते… ऐसी ही घोटालेबाजी चल रही है राऊ स्थित डॉ. एमए शेख के पॉली क्लिनिक में। यही नहीं, इस क्लिनिक पर लगे बोर्ड में कहीं भी डॉक्टर शेख का नाम नहीं है, बल्कि उसमें डॉक्टर शेर अफगन का नाम लिखा है, जो कि एमएस सर्जन हैं।
दरअसल डॉ. शेख एक बड़े सर्जन के नाम पर फर्जी तरीके से अपना क्लिनिक चला रहे हैें। उनके पास ऐसी कोई भी डिग्री नहीं कि वह मरीज को एलोपैथिक दवाइयां तक लिखकर दे सकें, तब भी वह मरीजों को ना केवल दवाइयां दे रहे हैं, बल्कि उनसे मोटी रकम भी ऐंठ रहे हैें। मरीज के जीवन के साथ खिलवाड़ का यह खेल वह पिछले कई सालों से कर रहे हैें। पहले तो डॉक्टर मरीज के इलाज के नाम पर लगभग 1000 से 5000 की रकम ले लेते हैं… फिर यदि किसी मरीज की हालत बिगड़ जाती है तो वह तुरंत मरीज को वहीं आसपास के किसी बड़े अस्पताल में भर्ती करवा देते हैें। फिर बड़े अस्पताल वाले भी हजारों का बिल बनाकर दे देते हैें… आखिर कब तक इस तरह से यह फर्जी डॉक्टर इन मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करते रहेंगे! देखा जाए तो इन सबके पीछे कहीं ना कहीं स्वास्थ्य विभाग का भी साथ होता है,े क्योंकि स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर की डिग्री और अस्पताल की जांच और अन्य कार्रवाई के बाद ही इसे चलाने की परमिशन देते हैें। डॉ. शेख ने अपने क्लिनिक पर डॉक्टर शेर अफगन का नाम भी लिखा है, जो कि एमएस सर्जन हैं। जब इस विषय पर जब डॉक्टर शेख से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि डॉक्टर शेर अफगन जरूरत पड़ने पर मेरे क्लिनिक पर मरीज को देखने आते हैं और यदि मैं उनसे कह दूं तो वह आज भी मेरे क्लिनिक पर आ जाएंगे। इस विषय पर जब डॉक्टर अफगन से पूछा गया तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया और कहा कि डॉक्टर शेख के क्लिनिक पर गए उन्हें बहुत वक्त हो गया, वह उनसे संपर्क में भी नहीं हैें।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights