केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय का उच्च स्तरीय दल देशभर में स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं, रूफ टॉप सोलर नेट मीटर से संबंधित उपभोक्ताओं की संतुष्टि के लिए फीडबैक ले रहा है। इसी सिलसिले में केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के संयुक्त सचिव शशांक मिश्रा एवं पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन के कार्यपालक निदेशक सौरव शाह ने रविवार को इंदौर का दौरा किया। पोलोग्राउंड में ली गई बैठक में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने उन्हें स्मार्ट मीटर की स्थापना, रूफ टॉप सोलर नेट मीटर, उपभोक्ता संतुष्टि के संबंध में जानकारी दी। दिल्ली के दल ने इंदौर के संगम नगर बिजली जोन के अंतर्गत पुष्प नगर में सात उपभोक्ताओं के यहां पहुंचकर बिलिंग, रूफ टॉप सोलर नेट मीटर की जानकारी ली। रूफ टॉप सोलर नेट मीटर की अधिकाधिक स्थापना का आह्वान भी किया। इस अवसर पर मप्रपक्षेविविकं के निदेशक पुनीत दुबे, वरिष्ठ अधिकारी एसएल करवाड़िया, रवि मिश्रा, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा आदि मौजूद थे।