बोले- अब 100 करोड़ कमाना कोई बड़ी बात नहीं
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने गुरुवार को फिल्मों के ताबड़तोड़ कलेक्शन पर रिएक्ट किया। उन्होंने गुरुवार को ‘जवान’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों के कारोबार पर कहा कि फिल्मों के लिए ‘100 करोड़ रुपये का क्लब’ अब पुरानी बात हो गई है। अब तक नया बेंचमार्क 1,000 करोड़ रुपये होना चाहिए। साथ ही सलमान खान ने इवेंट में अपनी पिछली फ्लॉप रही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का मजाक भी उड़ा डाला। गुरुवार को 57 साल के सलमान खान गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म ‘मौजा ही मौजा’ का ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे थे। इस दौरान सलमान खान ने फिल्मों के कलेक्शन पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा, ‘100 करोड़ रुपये का आंकड़ा बहुत पीछे रह गया है। पंजाबी, हिंदी या कोई भी फिल्म इंडस्ट्री हो, फिल्में 400-600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर रही हैं। यहां तक मराठी फिल्में इतनी कमाई कर रही हैं।’
1000 करोड़ के क्लब पर बोले सलमान- उन्होंने आगे कहा, ‘फिल्में देखने के लिए जनता थिएटर में एक बार फिर लौट रही है। मुझे लगता है कि 100 करोड़ रुपये कमाना कोई बड़ी बात नहीं है। मुझे लगता है अब फिल्मों की कमाई का बैंचमार्क 1,000 करोड़ रुपये होना चाहिए।’
गिप्पी ग्रेवार ने सलमान खान को लेकर कहा- इतना ही नहीं, सलमान खान ने अपनी पिछली फ्लॉप रही फिल्म पर भी रिएक्ट कर डाला। हुआ यूं कि गिप्पी ग्रेवाल ने सलमान खान के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अगर सलमान भाई ने कह दिया है कि हमारी फिल्म अच्छा काम करेगी तो जरूर कुछ बड़ा करेगी।
सलमान खान ने बातों ही बातों में उड़ाया मजाक- गिप्पी ग्रेवाल की इस बात पर सलमान खान ने खुद की ही टांग खींची। वह बोले, ‘अरे भाई, मेरे पर मत जाना। फिल्म पर जाना। आजकल मेरे खुद के प्रेडिक्शन मेरी फिल्मों पर नहीं जा रहे।’ मालूम हो, सलमान खान की आखिरी फिल्म ईद पर रिलीज हुई थी ‘किसी का भाई किसी की जान’। जो बॉक्स आॅफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी। बॉक्स आॅफिस पर सलमान खान की इस फिल्म ने महज 110.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।