Hindustanmailnews

इंदौर में बदमाशों का बनाया डिजिटल डोजियर

शहर में जिस तरह से बदमाश पुलिस को चकमा देने में माहिर हो रहे हैं तो उसी तरह से पुलिस द्वारा भी बदमाशों की धरपकड़ के लिए डिजिटल डोजियर नामक एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसमें बदमाश के घर की लोकेशन के साथ ही उसके परिवार और संपर्क सूत्रों के घरों की भी लोकेशन अपडेट रहेगी। फिलहाल अभी तक कुल 500 से लेकर 600 बदमाशों का डिजिटल डाटा लोकेशन के साथ अपडेट किया गया है। डीसीपी आदित्य मिश्रा द्वारा डिजिटल डोजियर का निर्माण किया गया है। उनका कहना है कि पिछले पांच वर्षों में जिन बदमाशों द्वारा छोटे-बड़े अपराध किए गए हैं और जिन पर कई अपराध दर्ज हैं, उन बदमाशों को प्राथमिक रूप से इस डिजिटल डोजियर में शामिल किया गया है। इसमें बदमाश के घर की लोकेशन के साथ ही उसके मोबाइल के माध्यम से किन-किन लोगों से संपर्क में रहा, जिसमें उसके ससुराल, मां, दादी, काका, मामा आदि के घर की स्पष्ट लोकेशन ली गई है। यदि बदमाश किसी घटना को अंजाम देता है और वह फरार होने की कोशिश करता है तो इस डिजिटल डोजियर के माध्यम से उसके परिचितों को घर पर दबिश दी जा सकेगी।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights