आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक एंड सिरिया आईएसआईएस ने भारत में काम करने के तौर-तरीके बदल दिए हैं। अब उसने हिंदू युवाओं को भी अपने संगठन में शामिल कर बहकाना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने संभवत: पहली बार किसी हिंदू युवक को आईएसआईएस के साथ कनेक्शन के आरोप में पकड़ा है। यह गिरफ्तारी रतलाम जिले के खजूरी देवड़ा गांव से हुई है। 23 साल का राहुल सेन सोशल मीडिया पर तीन अलग-अलग पहचानों के साथ सक्रिय था। चौंकाने वाली बात ये है कि वह अपने आपको कट्टर सनातनी बताता था। उसने एक आईडी ‘कट्टर सनातनी’ और दो ‘कट्टर मुसलमान’ उमर व उमर बहादुर के नाम से बना रखी थीं। आसपास के लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि चुपचाप रहने वाला राहुल इतना शातिर है। एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि आईएसआईएस के झारखंड मॉड्यूल की आतंकी साजिश में राहुल सेन की सक्रिय भूमिका का पता चला है। वह सोशल मीडिया के जरिए आईएसआईएस का प्रोपेगंडा फैला रहा था, ताकि भोले-भाले युवाओं को कट्टर बनाकर संगठन में भर्ती किया जा सके। राहुल के पास से आईएसआईएस की गतिविधियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण आंकड़े से मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, एक चाकू और एक काला कपड़ा भी जब्त हुआ है।