इंदौर में नीट की तैयारी कर रही खरगोन की एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में एक टीचर को छात्रा के परिजनों ने आज सुबह बुरी तरह से पीटा। इतना ही नहीं, उसके कपड़े उताकर सड़क पर मारा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है। इधर, टीचर के साथ इस तरह की हरकत को लेकर भी अफसर कार्रवाई की बात कर रहे हैं। तुकोगंज पुलिस के मुताबिक गीताभवन की एक निजी कोचिंग में नीट की तैयारी करने इंदौर आई छात्रा के साथ वहीं पढ़ाने वाले टीचर ने अश्लील हरकत की। इस मामले में छात्रा ने अपने परिजनों को शिकायत की। बुधवार सुबह परिजन इंदौर पहुंचे। कोचिंग से टीचर को बाहर बुलाया और उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, बीच सड़क पर टीचर के कपड़े उतार दिए और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
खरगोन की है छात्रा- पुलिस के मुताबिक छात्रा खरगोन की रहने वाली है। उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि टीचर उसे आए दिन परेशान करता था। कुछ दिन पहले केंटीन में भी उसके साथ हरकत की। जब छात्रा ने उसकी हरकतों का विरोध किया तो टीचर ने उसे कोचिंग से निकालने की धमकी दी। उसे लगातार फोन पर भी धमका रहा था।
विवेक पाल और शैलेंद्र पांडे एक महीने से बेटी को परेशान कर रहे थे, पिता ने की रिपोर्ट- खरगोन के चैनपुर थाना निवासी छात्रा के पिता सेवकराम तंवर ने हिन्दुस्तान मेल से चर्चा में बताया कि आकाश कोचिंग के तुकोगंज थाना क्षेत्र के कोचिंग सेंटर के दो टीचर विवेक पाल (झांसी) और शैलेंद्र पांडे (चित्तौड़) एक-डेढ़ महीने से बेटी को परेशान कर रहे थे। उसे कैफेटेरिया में नाश्ते के लिए दबाव डाल कर बुलाया और अश्लील चर्चा के साथ उसे धमकाया भी। दोनों टीचर की हरकत की उसने हमें जानकारी दी तो हम इंदौर पहुंचे। विवेक पाल और शैलेंद्र पांडे को हमने चर्चा के लिए बुलाया। शायद विवेक पाल को भनक लग गई, तो वह भाग गया। शैलेंद्र पांडे से जब चर्चा की तो वह उल्टे छात्रा की ही गलती बताने और हमें धौंस देने लगा। वहां भीड़ भी इकट्ठा हो गई। उसके रवैये से नाराज लोगों ने मारपीट के साथ ही कपड़े फाड़ दिए। उसे पकड़ कर थाना तुकोगंज ले गए। थाने में हमने विवेक पाल और शैलेंद्र पांडे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के साथ ही आकाश कोचिंग वालों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दोनों टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है : टीआई तुकोगंज- तुकोगंज थानाप्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव ने कहा एक महीने पुरानी घटना है। छात्रा नाबालिग है, नीट की तैयारी कर रही थी। कल परिजन आए थे। उसने दोनों टीचर के खिलाफ बेड टच की शिकायत की थी कल। एक टीचर बॉटनी, दूसरा केमेस्ट्री पढ़ाता था। जो वीडियो वॉयरल हो रहा है उसकी भी जांच कराएंगे।