Hindustanmailnews

Cheetah Death: कूनो में एक और चीते ने तोड़ा दम, मादा चीता धात्री की गई जान, अब तक 9 की मौत

Cheetah Death: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक और चीते की मौत की खबर आ रही है। इस बार मादा चीता टिबलिसी ने दम तोड़ दिया है। 26 मार्च से और अब तक कुल 9 चीतों की मौत हो चुकी है। इनमें 3 शावक भी शामिल हैं। इन चीतों की मौत पर बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई थी।

केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट चीता को एक और झटका लगा है। कूनो नेशनल पार्क में एक मादा चीते की मौत हो गई है। 26 मार्च से अब तक 3 शावकों सहित 9 चीतों की मौत हो चुकी है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर चिंता जाहिर की थी।

14 चीते स्वस्थ

बयान में आगे कहा गया कि कूनो नेशनल पार्क में रखे गए 14 चीते (7 नर, 6 मादा और एक शावक) स्वस्थ हैं। कूनो वन्यप्राणी चिकित्सक टीम एवं नामीबियाई विशेषज्ञ के द्वारा चीतों का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

कूनो नेशनल पार्क में ही रहेंगे चीते

इससे पहले, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा था कि चीते कूनो नेशनल पार्क में ही रहेंगे। उन्होंने कहा था कि हम अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों समेत विशेषज्ञों के संपर्क में हैं। हमारी टीम वहां का दौरा करेगी। चीतों को शिफ्ट नहीं किया जाएगा और वे कूनो में ही रहेंगे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights