Harbhajan Singh picks Indian Team: एशिया कप से पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी फिट होकर वापस मैदान पर लौटने के लिए तैयार हो रहे हैं। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का नाम प्रमुख हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। उन्होंने तीन स्पिनरों को चुना है।
हालांकि बीसीसीआई ने फ़िलहाल टीम इंडिया की घोषणा नहीं की है। बोर्ड अभी जसप्रीत बुमराह की फिटनेस देख रहा है। बुमराह आयरलैंड दौरे पर कैसा महसूस करते हैं, उस आधार पर टीम की घोषणा हो सकती है। भज्जी ने अपनी टीम में 15 नामों का चयन किया है।
हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम के बारे में बताया। केएल राहुल को टीम में चुनते हुए उन्होंने कहा कि राहुल एक साबित खिलाड़ी हैं। अगर आप उनको वर्ल्ड कप में देखना चाहते हैं, तो अभी एशिया कप की टी में भी चुनना चाहिए। भज्जी की टी में चार तेज गेंदबाजों को रखा गया है।
ओपन करने के लिए रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल का नाम शामिल किया गया है। गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कुछ अच्छी पारियां खेली थी। विंडीज दौरे पर चमकने वाले तिलक वर्मा को भी हरभजन सिंह ने अपनी टीम में शामिल किया है। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रविन्द्र जडेजा का नाम शामिल है।