मेयर इन कौंसिल बैठक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की छाया नजर आई। बैठक में 40 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों साथ ही महापुरुषों के नाम से मार्गों के नामकरण किए जाने स्वीकृति प्रदान की गई। इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 680 ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के हितग्राहियों को आवासीय इकाइयों का आवंटन भी किया गया, वहीं सोमनाथ की नई चाल क्षेत्र का नाम सोमनाथ नगर करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। बैठक में स्कूली बच्चों का भी ध्यान रखा गया। इंदौर की मेधावी छात्राओं को ई-स्कूटी, लैपटॉप व साइकिल प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित एमआईसी बैठक में निगमायुक्त हर्षिका सिंह सहित एमआईसी मेम्बर शरीक थे। विकास से जुड़े प्रस्तावों पर विशेष फोकस रहा। 40 करोड़ से अधिक के प्रस्तावों पर मंजूरी की मोहर लगाई गई। लगभग हर विधानसभा के विकास कार्यों के प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। विधानसभा 2 को बड़ी सौगात मिली। विधायक रमेश मेंदोला की इस विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्र. 27 के तहत अनोप टॉकीज चौराहे से आईटीआई चौराहा तक शेष क्षतिग्रस्त ड्रेनेज लाइन के स्थान पर नई ड्रेनेज डालकर नंदानगर, बजरंग नगर, कारस देव नगर, अनुदेशक नगर, क्लर्क नगर कॉलोनी की गलियों की लाइनों को जोड़ने वाली लाइन के प्रस्ताव को मंजूर किया गया। इस कार्य पर 8 करोड़ से ज्यादा खर्च किए जाएंगे। इसी प्रकार भंवरकुआ चौराहे से आई.टी. पार्क चौराहे तक एवं तेजाजी नगर अण्डरपास से पुष्पकुंज हॉस्पिटल तक स्टार्म वाटर लाइन डालने तथा आवश्यकता अनुसार विभिन्न स्थान पर फुटपॉथ निर्माण कार्य के लिए 8,60,41,319, की राशि मंजूर की गई।
इसी प्रकार महापौर भार्गव द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में इंदौर शहर के हायर सेकंडरी व हाईस्कूल की मेधावी छात्राओं को ई स्कूटी, लैपटॉप व साइकिल देने के घोषणा की गई थी। मेयर इन कौंसिल की बैठक में उक्त प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृत कर लिया गया। इसके साथ ही कई प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।