Hindustanmailnews

स्वीडन ने जीता कांस्य पदक, मेजबान आॅस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया

स्वीडन ने महिला फुटबाल विश्वकप में तीसरे स्थान के प्ले-आॅफ मुकाबले में संयुक्त मेजबान आॅस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही स्वीडन ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक जीता। फ्रिडोलिना रोल्फो और कोसोवरे असलानी ने स्वीडन के लिए गोल दागे। रोल्फो ने पेनाल्टी पर टीम के लिए गोल किया। स्वीडन ने विश्वकप में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैचों में अपना परफेक्ट रिकॉर्ड बरकरार रखा। यह चौथा अवसर है, जब स्वीडन ने सेमीफाइनल में हारने के बाद तीसरे स्थान के प्ले आॅफ मुकाबले में जीत दर्ज की। आॅस्ट्रेलिया के लिए यह टूर्नामेंंट का निराशाजनक अंत रहा और उसने लगातार दो मैच गंवाए। सेमीफाइनल में हार के बाद वह तीसरे स्थान के प्ले आॅफ मैच में भी हार गया।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights