Hindustanmailnews

सास-बहू के रिश्ते यानि ‘लिव इन विथ मॉम’………….

फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मुंबई के बाद मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर इंदौर भी इन दिनों काफी मसरूफ नजर आने लगा। आए दिन शहर में किसी-न-किसी तरह की शूटिंग चलती रहती है, इसलिए कुछ दिनों से इंदौर में टीके फिल्म एंड इंटरटेनमेंट के बैनर तले वेब सिरीज ‘लिव इन विथ मॉम’ की शूटिंग इंदौर शहर मे चल रही है… यह जानकारी प्रोड्यूसर तोफेल खान ने दी, जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टोरी डेक पर दिखाई जाएगी।
सीरीज में सिरीज की लीड एक्ट्रेस जरीना वहाब के साथ कई सितारे नजर आएंगे। निमकि मुखिया फेम भूमिका गुरुंग, शाकालाका बूम-बूम फेम किन्सुख वैद्य, वैभव राजौरिया (गजब बेईज्जती मीम वाले) मेघा झा, पुष्पित शेरॉन, रिया सिंग, एडवोकेट आनंद यादव और नेगेटिव किरदार में शहर के रंगकर्मी गुलरेज खान हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सीरीज से जुड़े सभी कलाकार निर्माता-निर्देशक मीडिया से रूबरू हुए। इस मौके पर जरीना वहाब ने इस सीरीज के कंसेप्ट और आइडिया साझा करते हुए बताया की सास-बहू के रिश्ते पर आधारित यह सीरीज में सभी रंग नजर आएंगे, जिसमें नई पीढ़ी और पुरानी पीढ़ी का समन्वय रोजमर्रा की छोटी-बड़ी बातें बड़े ही दिलचस्प अंदाज में कहानी के रूप में पिरोकर इसकी शूटिंग इंदौर में की जा रही है। फिल्म में कई कलाकारों को भी जगह मिली है। यह जानकारी क्रिएटिव प्रोड्यूसर ट्विंकल चौहान ने दी… लिहाजा मध्यप्रदेश के कलाकार अपनी कला का जौहर इस सीरीज में दिखाते हुए नजर आएंगे।
फिल्म के लेखक भी इंदौर से ही हैं… लिहाजा इंदौरियों के लिए यह फिल्म खास बन जाती है। मुंबई से आई पूरी यूनिट इंदौर की मेहमाननवाजी से बेहद खुश नजर आ रहे हैं… तो वहीं शहर के जायके की तारीफ करते नहीं थकते हैं। सीरीज की कहानी हर उम्र के लोगों को पसंद आए… इसका खास ख्याल रखा गया है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights