सर्व ब्राह्मण युवा परिषद द्वारा विगत चार महीनों से प्रदेशभर में ब्राह्मण छात्रवृत्ति आंदोलन चलाया जा रहा है। आंदोलन के प्रणेता विकास अवस्थी ने बताया कि 19 से 26 अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों में बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है।
सरकार ने 31 अगस्त तक समाज की मांग नहीं मानी तो सितंबर के पहले हफ्ते से प्रादेशिक यात्रा निकाली जाएगी और सितंबर के आखिरी हफ्ते में हजारों की संख्या में ब्राह्मण मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर प्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री से छात्रवृत्ति की मांग करेंगे। 19 अगस्त को बड़ा गणपति से शाम 5:30 बजे बाइक रैली की शुरुआत होगी जो खजूरी बाजार, राजवाड़ा, जेलरोड, चिमनबाग, नगर निगम चौराहा होते हुए भाजपा के पितृपुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा पर समाप्त होगी। यहीं पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष छात्रवृत्ति का ज्ञापन रखा जाएगा।