Hindustanmailnews

सरकार और मैंने जो भी वादा किया, उसे पूरा किया : संजय पाठक

विजयराघवगढ़ विधानसभा में विकास पर्व के अंतर्गत विधायक संजय पाठक ने 5 करोड़ से अधिक लागत वाले 5 मेगावॉट के विद्युत उपकेंद्र, सड़कों और सामुदायिक भवन जैसे विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। अपने संबोधन में विधायक पाठक ने कहा कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण हो रहे हैं। ये विकास के कार्य सीधे आम जनता को सहुलियत पहुंचाने के लिए हैं। आज आपके क्षेत्र में विद्युत का उपकेंद्र का भूमिपूजन हुआ। विद्युत उपकेंद्र कुछ महीनों में तैयार हो जाएगा और इसका लाभ सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा। साथ ही 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी। किसानों को सिंचाई के लिए पंप चलाने के अच्छा वोल्टेज मिलेगा, जिससे जन-जन लाभान्वित होंगे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार व्यक्ति, परिवार, समाज और राष्ट्र को एक सशक्त, विकसित और शक्तिशाली बनाना चाहती है, जिस कार्य का वादा करती है, उसे पूरा भी करती है। लाडली बहना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल योजना इसके उदाहरण हैं। मुख्यमंत्री ने तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं के लिए सीखो कमाओ योजना लाई है, जिससे उन्हें काम सीखने का अवसर मिलेगा। साथ ही दो साल तक आठ हजार रुपए मिलेंगे। इसलिए पिछले पांच दिनों पहले मुख्यमंत्री से आग्रह करके कैमोर में आईटीआई पास करवाई है अब विधानसभा में तीन-तीन आईटीआई होंगी। हमारे नौजवान किसी भी फील्ड में आगे आए खेल में भी आगे बढ़े। इसलिए विधानसभा में बड़े बड़े स्टेडियम बनवा रहे हैं। आज विधानसभा में सड़क, पुल, पुलिया, बिजली, पेयजल आपूर्ति सब काम विधानसभा में हो रहे हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights