Hindustanmailnews

शहर के छह चौराहों पर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

इंदौर। यातायात प्रबंधन पुलिस ने बताया कि 3 अगस्त से पश्चिम क्षेत्र के चाणक्यपुरी चौराहा, महू नाका चौराहा, टॉवर चौराहा एवं पूर्वी क्षेत्र के पलासिया चौराहा, डीआरपी लाइन चौराहा और सत्यसांई चौराहा पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर आम जनमानस का जीवन संकट में डालने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। उक्त कार्रवाई दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक प्रभावी तौर पर की जाएगी, जिसमें मुख्य तौर पर रेड लाइट के उल्लंघन करने, तेज गति से वाहन चलाने पर कार्रवाई की जाएगी। यदि दोपहिया वाहन चालक द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाता है और वाहन चालक द्वारा हेलमेट धारण नहीं किया गया है तो ऐसी स्थिति में हेलमेट का भी जुर्माना किया जाएगा।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights