Hindustanmailnews

राष्ट्रपति कल भोपाल में करेंगी उन्‍मेष-उत्‍कर्ष कार्यक्रम का शुभारंभ

हिंदुस्तान मेल, भोपाल । राजधानी में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव उन्मेष और लोक व जनजातीय अभिव्यक्तियों के कला उत्सव उत्कर्ष का शुभारंभ तीन अगस्त को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। इस मौके पर रवींद्र सभागम के हंसध्वनि सभागार में देशभर के करीब आठ सौ कलाकार अपनी कला की झलक दिखाएंगे। इस मौके पर मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई राज्यों के राज्यपाल भी उपस्थित रहेंगे। उन्मेष और उत्कर्ष को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कलाकारों ने रवींद्र सभागम में रिहर्सल भी शुरू कर दी है। यह पहला मौका है, जब भोपाल में कला और साहित्य का इतना बड़ा उत्सव हो रहा है। साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. केएस राव, संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ. संध्या पूरेचा और मप्र शासन संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने चार दिवसीय उत्सव के बारे में जानकारी दी। डॉ. केएस राव ने बताया कि उन्मेष में 75 से अधिक सत्रों में 500 से अधिक लेखक भागीदारी करेंगे। इसमें तीन राज्यों के राज्यपाल और विदेशी भाषाओं के 13 लेखक भी शामिल होंगे। डॉ. संध्या पूरेचा ने बताया कि उत्कर्ष कार्यक्रम के चारों दिन शाम पांच बजे से हंसध्वनि सभागार में भारत के लोक नृत्य और जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुति दी जाएंगी।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights