Hindustanmailnews

रतलाम में पुलिस के सामने सर तन से जुदा के नारे…

रतलाम में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बुधवार रात मुस्लिम समाज ने प्रदर्शन किया। मामले में तुरंत एक्शन लिए जाने की मांग को लेकर लोगों ने हाट रोड पुलिस चौकी को घेर लिया। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने ‘सिर तन से जुदा…’के नारे भी लगाए।
देर रात करीब 12 बजे तक हंगामा चला। हालात संभालने के लिए आस-पास के थाने के स्टाफ को बुलाया गया। पुलिस ने एफआईआर की कॉपी देकर मुस्लिम समाज के ही लोगों से ही माइक पर पढ़वाई, तब जाकर प्रदर्शन शांत हो पाया। सालाखेड़ी चौकी प्रभारी मुकेश सस्तिया ने बताया कि ये लोग सोशल मीडिया पर इस्लाम के लिए की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से गुस्से में थे। समीर शाह की रिपोर्ट पर जिस फेसबुक आईडी से टिप्पणी की गई है, उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाया जाएगा। रतलाम की हाट रोड चौकी पर रात करीब 10 बजे बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग जुटना शुरू हो गए थे। उनकी मांग थी कि आपत्तिजनक कमेंट करने वाले पर एफआईआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की जाए। सूचना मिलते ही माणक चौक और दीनदयाल नगर थाने से भी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। सीएसपी अभिनव वारंगे भी पहुंचे। 2 घंटे बाद प्रदर्शन खत्म कराया जा सका। एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने कहा- लोगों की मांग एफआईआर दर्ज करने की थी। थाना डीडी नगर में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights