Hindustanmailnews

योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही नहीं बरतें मैं स्वयं मैदानी हकीकत देखूंगा : भयड़िया

नए संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया ने कमान संभालते ही अपने सख्त तेवर दिखाते हुए अपनी कार्यशैली भी अफसरों को बता दी है। उन्होंने बुधवार की सुबह सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय का दौरा कर लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई, वहीं उन्होंने अपने कार्यालय में संभाग के सभी अफसरों के साथ मैराथन बैठक कर कामकाज को लेकर अपने इरादे जाहिर कर दिए।
संभागायुक्त मालसिंह ने सभी संभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक के दौरान दो टूक शब्दों में सभी अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभागों की योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर से बेहतर कराएं। जो भी जानकारी बैठक में दी जाती है, उसकी तस्दीक स्वयं करें। आने वाले समय में वे गांवों में घूमकर स्वयं योजनाओं और कार्यों के जमीनी हकीकत की पड़ताल करेंगे। संभागायुक्त कार्यालय में प्रात: 10 बजे शुरू हुई मैराथन बैठक शाम पांच बजे तक चली। बैठक में अपर आयुक्त जमुना भिड़े, संयुक्त आयुक्त विकास संजय शराफ, जानकी यादव सहित सभी विभागों के संभागीय अधिकारी मौजूद थे।
स्वास्थ्य विभाग और एमजीएम मेडिकल कॉलेज बेहतर समन्वय रखें- संभागायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य के कमजोर पर्यवेक्षण पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि वे स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की स्वयं मौके पर जाकर पड़ताल करें। जिलों से जो आंकड़े प्राप्त होते हैं, उसका रैंडम सत्यापन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और एमजीएम मेडिकल कॉलेज के बीच बेहतर समन्वय रखने और पाक्षिक बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए। संभागायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान गुणवत्ता पर खास ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने संभाग के सभी जिलों के विद्यालयों और हॉस्टलों में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग के बेहतर समन्वय से स्वास्थ्य परीक्षण की शृंखला चलाने के निर्देश दिए।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights