Hindustanmailnews

मुस्लिम लड़की करा रही थी हिंदू का धर्मांतरण

भोपाल में धर्मांतरण की कोशिश का नए तरह का मामला सामने आया है। एक हिंदू लड़की ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी एक मुस्लिम दोस्त उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रही थी। वो खुद को जर्नलिस्ट और फिल्म प्रोड्यूसर बताती थी। कहती थी कि तुम्हारा धर्म गंदा है। तुम डोनेशन पर पलती हो।
पीड़िता का कहना है कि दोस्त का कथित पति रात में सोते वक्त उसका शारीरिक शोषण करता है। मैंने उनके साथ रहने के लिए मना किया तो उन्होंने मारपीट की और मुझे कैद कर लिया। इस शिकायत के बाद मामला सुर्खियों में आ गया। शिकायत के एक दिन बाद 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे पुलिस ने अनम नाम की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पति फरार है।
22 साल की पीड़िता ने बताया- मैं बालाघाट की रहने वाली हूं। जुलाई के महीने में मैंने पशुपालन पत्रोपाधि महाविद्यालय में एडमिशन लिया। पहले सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू कर दी। इसके कुछ ही दिनों के बाद कॉलेज में मेरी पहचान अनम सैयद से हुई। अनम वहां नहीं पढ़ती थी, लेकिन हर दिन कॉलेज आती थी। कुछ दिनों में हमारी अच्छी दोस्ती हो गई। एक दिन उसने मुझे पूजा करते हुए देखा। उस दिन उसने मुझसे कहा कि हमारे यहां ये सब नहीं चलेगा। वो मेरे धर्म और समाज के बारे में गलत और गंदी बातें बोलती थी। कहती थी कि तुम जिस समाज से आती हो तो वो बहुत घटिया है। डोनेशन के पैसे पर पलता है। तुम्हारे धर्म के जनरल कैटेगरी के लोग जो डोनेशन देते हैं, तुम्हारा पेट उसी से भरता है। बोली कि तुम्हारे धर्म में गलत मान्यताएं हैं। मैं थोड़ा-थोड़ा उसकी बातों से प्रभावित भी होने लगी थी। मैं अनम के साथ कुल एक महीने तक रही। इसी दौरान मेरे एग्जाम शुरू हो गए थे। एक दिन अचानक रात को मेरी नींद खुल गई तब हामिद मेरे पास बैठा था। मैंने उससे कहा कि आप यहां क्या कर रहे हैं? उसने कहा नो आॅरगुमेंट। यहां पर कोई सवाल-जवाब नहीं होगा। मैं किसी भी चीज पर सवाल करती थी तो वो दोनों बोला करते थे- बदतमीज है। मुझे हर दिन मेंटली टॉर्चर किया किया जाने लगा।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights