Hindustanmailnews

मई महीने में ही इलियाना डिक्रूज ने मई में ही कर ली थी शादी? सामने आई कथित पति माइकल डोलन की फोटो

‘मैं तेरा हीरो’ एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज काफी चर्चा में हैं। जबसे वह मां बनी हैं, हर कोई उनके ही बारे में बात कर रहा है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बेटे का तो नाम और चेहरा दोनों रिवील कर दिया है… जिसके बाद उनके यार-दोस्तों ने जी-भरकर उन्हें बधाई भी दी है। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने माइकल डोलन से शादी की है। पिछले महीने एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने मिस्ट्री मैन के चेहरे का खुलासा भी किया था। एंटरटेनमेंट पोर्टल डीएनए के मुताबिक, इलियाना डिक्रूज की शादी को लेकर आई रिपोर्ट में न सिर्फ कथित पति का नाम बताया गया है, बल्कि उनकी शादी की तारीख भी बताई गई है। दोनों ने 13 मई, 2023 को शादी कर ली थी। रिपोर्ट के अनुसार… इलियाना और माइकल ने प्रेग्नेंसी का ऐलान करने के चार हफ्ते बाद शादी कर ली थी। हालांकि कहां की थी… इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है। इतना ही नहीं, माइकल डोलन कौन है… इसकी भी कोई जानकारी नहीं। फैन्स को सस्पेंस में रखने के बाद इलियाना डिक्रूज ने आखिरकार 17 जुलाई को अपने पार्टनर की झलक दिखाई थी, साथ ही उन्होंने डेट नाइट की फोटोज पोस्ट की थीं। इतना ही नहीं, कुछ और फोटोज भी शेयर की थीं, जिसमें वह अपने कथित पति के साथ क्रोजी पोज देती हुई दिखी थीं, मगर वो तस्वीरें धुंधली थीं, लेकिन अब ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो दोनों ही माइकल की फोटो थीं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights