शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर कई बॉलीवुड सेलेब्स को स्टाइलिश लुक में स्पॉट किया गया। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, अनन्या पांडे, गौहर खान और परिणीति चोपड़ा का नाम शामिल है। दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर आॅल व्हाइट लुक में दिखाई दीं। उन्होंने व्हाइट जैकेट के साथ मैचिंग ट्राउजर पहन रखा था, जो काफी कूल रहा है। इस लुक को उन्होंने ब्लैक गॉगल्स और ब्लैक हैंडबैग के साथ कम्पलीट किया है। परिणीति चोपड़ा को एयरपोर्ट पर उनके मंगेतर आप नेता राघव चड्ढा के साथ देखा गया। दोनों ब्लू आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए। एक्ट्रेस ने व्हाइट टॉप के साथ ब्लू मैचिंग श्रग और ट्राउजर कैरी किया था। परिणीति ने सनग्लासेस लगा रखे हैं, जबकि राघव फॉर्मल लुक में नजर आए। वह ब्लू लाइनिंग शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में दिखाई दिए। बता दें, कपल ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की है। अब दोनों जल्दी ही शादी करने जा रहे हैं। अनन्या पांडे एकदम कैजुअल लुक में एयरपोर्ट पहुंचीं। एक्ट्रेस ने पिंक टॉप के साथ डेनिम जीन्स पहनी हुई है। इस दौरान वह नो मेकअप लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं। अनन्या ने स्माइल करते हुए पैपराजी को पोज भी दिए। श्रद्धा कपूर अक्सर अपने सिंपल अंदाज को लेकर सुर्खियां बटोरती है। शुक्रवार को उन्हें एयरपोर्ट पर काफी एलिगेंट लुक में देखा गया।