सावन के पांचवें सोमवार पर ओम बोल बम कावड़ संघ द्वारा भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा के साथ भगवान शिव की शाही पालकी भी निकाली गई, जिसमें बैंडबाजे, घोड़े-बग्घी के साथ आतिशबाजी की गई।
ओम बम कावड़ संघ के अजीत ठाकुर ने बताया कि पिछले 17 वर्षों से भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत हजारों की संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे एकत्रित होते हैं। कावड़ यात्रा के माध्यम से युवाओं को नशामुक्ति का संदेश दिया। यात्रा में क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला, मित्र मंडल विधायक आकाश विजयवर्गीय उपस्थित हुए। कावड़ यात्रा ओंकारेश्वर से प्रारंभ होकर परदेशीपुरा में शाही पालकी के साथ नगर भ्रमण के बाद उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंचेगी।